'Shabaash Mithu': Taapsee Pannu shares her first look from Mithali Raj's Biopic | FilmiBeat

2020-01-29 158

Taapsee Pannu Shares Mithali Raj's Biopic 'Shabaash Mithu' First Poster on Instgram. After two successful outings Mission Mangal and Saand Ki Aankh this year, versatile actress Taapsee Pannu last month announced that she's set to essay role of Indian women's cricket team captain Mithali Raj in her biopic titled Shabaash Mithu. The shooting for the much-awaited film will start in the middle of 2020 however the makers have finally released Taapsee's first look as Mithali Raj on social media. Film's lead actress Taapsee took to her social media account January 29 & shared the first look poster of 'Shabaash Mithu' with fans.

तापसी पन्नू इन दिनों बॉलीवुड में सभी की पसंद बनी हुई हैं...'सांड की आंख' में शूटर दादी का किरदार निभाने के बाद तापसी अब क्रिकेटर बनी नजर आ रही हैं...वूमेन क्रिकेट कैप्टन मिथाली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में तापसी पन्नू मिथाली राज की भूमिका निभा रही है...वहीं अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है...मिथाली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है...इस लुक में तापसी पन्नू को पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है...बता दे तापसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है...ये पोस्टर फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है...पोस्टर में तापसी ने क्रिकेट की जर्सी पहनी हुई है, सिर पर हैट और हाथो में बैट पकड़े क्रिकेटर की लूक में तापसी बेहद स्टनिंग लग रही है...

#MithaliRaj #TaapseePannu #ShabaashMithuPoster #MithaliRajBiopic